Trending

बंगाल चुनाव: छठवें चरण का मतदान जारी, अबतक 17 फीसदी हुआ मतदान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में 43 सीटों के लिए गुरुवार को सुबह अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। सुबह 9:30 बजे तक 17.19 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्ब बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है।

छठवें चरण में जिन मतदान 43 सीटों पर मतदान हो रहे हैं उनमें चोपड़ा , इस्लामपुर, गोलपोखर, चाकुलिया, करन्दिघी, हेमताबाद (सु), कालियागंज (सु), रायगंज, इताहार, करीमपुर, तपता , पलाशिपाड़ा, कालीगंज, नक्षीपाड़ा , छपड़ा, कृष्णानगर उत्तर , नवद्वीप, कृष्णानगर दक्षिण, बागदा (सु), बनगांव उत्तर (सु), बनगांव दक्षिण (सु), गायघाट (सु), स्वरूपनगर (सु), बदुरिया, हावड़ा, अशोकनगर, अमडांगा, बीजपुर, नैहाटी, भाटपाड़ , जगतपाल, नोआपाड़ा, बैरकपुर , खरदाहा, दमदम उत्तर, भाटड़ , पूरवस्थली दक्षिण, पूरवस्थली उत्तर, कटवा, केतुग्राम, मंगलकोट, औसग्राम (सु) और गलसी (सु) शामिल है।

इन सीटों पर कुल 306 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 27 महिलाएं शामिल हैं। राज्य के चार जिलों में फैले 43 विधानसभा सीटों के लिए 50.65 लाख महिलाएं और 256 किन्नर मतदाता समेत कुल 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए कुल 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय और राज्य बलों की तैनाती के साथ विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है।

Related Articles

Back to top button