Trending

अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह रिकार्ड 1.41 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ है और इस वर्ष अप्रैल में अब तक के रिकार्ड 141384 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व सँग्रहीत हुआ है। मार्च में लगातार सातवें महीने जीएसटी राजस्व सँग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा।

अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व सँग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है। अक्टूबर 2020 में 105,155 करोड़ रुपए, नवंबर 2020 में 104,963 करोड़ रुपए, दिसंबर 2020 में 115,174 करोड़ रुपये और इस वर्ष जनवरी में 119,875 करोड़ रुपए, फरवरी में 113143लाख करोड़ रुपए मार्च में 123902 करोड़ रुपए जीएसटी राजस्व सँग्रहीत हुआ था।

वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी जीएसटी संग्रह के आँकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 में संग्रहीत राजस्व में सीजीएसटी 27,837 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,621 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 68,481 करोड़ रुपये और 9,445 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति उपकर शामिल है। आईजीएसटी में 29,599 करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति उपकर में 981 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर संग्रहीत कर शामिल हैं।

सरकार ने आईजीएसटी राजस्व में से 29,185 करोड़ रुपये सीजीएसटी में और 22,756 करोड़ रुपये एसजीएसटी में हस्तातंरित किये हैं। इसके अतिरिक्त सीजीएसटी में 57.022करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 58,377 करोड़ रुपए हस्तांतरित किय गए हैं।

Related Articles

Back to top button