बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर की इस मशहूर फिल्म प्रदर्शन के 18 साल पूरे
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की फिल्म भूत के प्रदर्शन के 18 साल पूरे हो गये हैं। उर्मिला मातोंडकर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। उर्मिला मातोंडकर ने अपने सिने करियर में कई कामयाब फिल्मों में काम किया है। उर्मिला की फिल्म भूत को रिलीज हुए 18 साल हो चुके हैं। उर्मिला मातोंडकर ने अपनी इस फिल्म को याद किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म भूत से जुड़े अपने एक को लुक साझा किया है। उर्मिला मातोंडकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। उर्मिला की यह तस्वीर फिल्म भूत के किरदार की है। तस्वीर में उर्मिला मातोंडकर ने खिलौना पकड़ा हुआ है और डरी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा है।
उर्मिला मातोंडकर ने तस्वीर के पोस्ट में लिखा, “इस फिल्म को रिलीज हुए 18 साल हो गए। इस फिल्म को लेना मेरे लिए एक बड़ा जोखिम था। क्योंकि कई सारी अभिनेत्रियां ने इससे पहले ऐसे किरदार करने के बारे में कभी सोचा नहीं था। इस फिल्म को और मेरे किरदार को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।”
गौरतलब है कि वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म भूत में उर्मिला के साथ अजय देवगन, फरदीन खान, रेखा, नाना पाटेकर और सीमा बिस्वास समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे।