सोने के भाव में आज फिर दर्ज की गई गिरावट, चांदी की चमक जारी, जानें आज कहां पहुंचे हैं रेट

नई दिल्ली। आज एक बार फिर लगातर तीसरे दिन गोल्ड के दाम में गिरावट देखने को मिली है. वहीं सिल्वर के भाव में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर अमेरिका के फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक से पहले रुपये के मुकाबले एक बार फिर डॉलर के दाम बढ़े हैं जिसके बाद भारत में सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है.

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,730 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. शुक्रवार को दस ग्राम सोने की कीमत 47,880 रुपये थी. वहीं सोमवार को सिल्वर के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. आज इसके रेट 900 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 72,300 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए. वहीं शुक्रवार को बाजार में सिल्वर की कीमत 71,400 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

देश के बड़े शहरों में ये रहे गोल्ड-सिल्वर के दाम
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,890 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 46,060 रुपये प्रति दस ग्राम रही. मुंबई में आज 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,730 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. वहीं आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली. 150 रुपये के नुकसान के साथ आज इसकी कीमत 48,730 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,880 रूपये प्रति दस ग्राम थी.

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी गिरी स्पॉट गोल्ड की कीमत
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी शुक्रवार को गोल्ड की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी. इस दौरान यहां स्पॉट गोल्ड में 1.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और ये 1,875.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.9 फीसदी घटकर 1,879.6. डॉलर प्रति औंस पर बिका.

Related Articles

Back to top button