पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने ली कर्नाटक के राज्यपाल पद की शपथ

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कर्नाटक के राज्यपाल पद की शपथ ले ली. उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे. गहलोत ने हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दिया था. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के ग्लास हाउस में किया गया.

हाल ही में केंद्रीय मंत्री पद से दिया था इस्तीफा
73 वर्षीय गहलोत केंद्र में मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थे. इसके अलावा गहलोत 1996-97, 1998-99, 1999-2004 और 2004 से 2009 तक देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चुनाव जीत चुके हैं. इसके बाद 2012 से अब तक राज्यसभा के सदस्य हैं. उन्हें केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सौंपा गया था. राज्यसभा में सदन के नेता रह चुके हैं. मोदी मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. कर्नाटक में वे वजुभाई वाला (Vajubhai Vala) की जगह लेंगे जो वर्ष 2014 से राज्य के राज्यपाल थे. 6 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस पद पर थावरचंद गहलोत की नियुक्ति का ऐलान किया था.

Related Articles

Back to top button