पीएम मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, करीब एक घंटे चली मुलाकात

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं की करीब एख घंटा मीटिंग चली. ये मुलाकात सुबह 10:30 बजे हुई. इससे पहले कल शरद पवार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की थी.

पीएम मोदी-शरद पवार की मुलाकात के मायने
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुख्य दावेदार माना जा रहा था. लेकिन फडणवीस केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बने. इसका मतलब साफ है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण कभी बन रहे हैं कभी बिगड़ रहे हैं. शिवसेना ने साफ कहा है कि वह अब भी वहीं पर खड़े होकर इंतजार कर रही है जहां से बीजेपी ने उसका साथ छोड़ा था. मतलब राज्य में जब भी बीजेपी-शिवसेना सरकार बनेगी तो वही 50-50 का फॉर्मूला होगा. मतलब देवेंद्र फडणवीस शिवसेना के साथ गठबंधन में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते.

अब बात अगर एनसीपी की करे तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बन सकते हैं. शायद इसलिए वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए. कल शरद पवार ने दिल्ली में दो बैठकें की. एक पीयूष गोयल और दूसरी राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई. अब आज पीएम मोदी से मुलाकात हुई. मतलब कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है. बीजेपी एनसीपी के साथ महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है और देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

Related Articles

Back to top button