मौसम हुआ मेहरबान ,अभी और होगी बारिश

बुधवार को दिनभर जो बारिश हुई उसने यूपी के कई जिलों में तापमान गिरा दिया। लखनऊ में बुधवार दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन शाम होते ही वह तेज हो गई। उसके बाद उसने रुकने का नाम नहीं लिया। बुधवार को भी लखनऊ समेत कई जिलों में काले बादलों से घिरे रहे व बीच-बीच में बरसे भी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अनुमान जारी किया है। जिसमें आज शाम और कल गुरुवार को भारी बारिश के लिए भविष्यवाणी की गई है। इसके मुताबिक, 12 अगस्त को बारिश का ज्यादा जोर पूर्वांचल, तराई और मध्य यूपी के जिलों में रहेगा।

हालांकि, ब्रज क्षेत्र के जिले भी इसमें शामिल हैं, जहां बुधवार को बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दोपहर व रात तक बनारस, अंबेडकरनगर, बस्ती, अयोध्या, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, रायबरेली, फतेहपुर, सुल्तानपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, लखनऊ, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, कानपुर, औरैया, कन्नौज, बिजनौर व मुरादाबाद जैसे जिलों में बारिश की संभावना है। लखनऊ और आसपास के जिलों में भी बारिश जारी रहेगी। यह सिलसिला 13 अगस्त तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने जैसा अनुमान जताया मंगलवार का कुछ वैसे ही हुई। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई। सर्वाधिक ज्यादा बारिश हमीरपुर में (71 मिलीमीटर) हुई। वहीं, प्रयागराज में 53 मिलीमीटर, शाहजहांपुर में 35 मिलीमीटर, नजीबाबाद व गोरखपुर में करीब 20, उरई में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 व 13 अगस्त को प्रदेश के लगभग 20 जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। इनमें पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के जिले शामिल हैं। इन 20 जिलों में से ज्यादातर में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मॉनसून का जो स्पेल अभी सक्रिय हुआ है इसके 15 अगस्त तक सक्रिय रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button