लखनऊ: अवैध निर्माणों को एलडीए ने किया ध्वस्त
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के क्रम में आज प्रवर्तन, जोन-2 के विहित प्राधिकारी डी.के. सिंह ने बताया कि थाना-सुशान्त गोल्फ सिटी के अन्तर्गत राम गोपाल व कैलाश नाथ पुत्रगण लल्लूराम द्वारा अहमामऊ, तहसील-सरोजनीनगर, लखनऊ पर लगभग 1.5 बीघा भूमि के क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग एवं अमर सिंह यादव पुत्र स्व. गयालाल द्वारा ग्राम-बरौना, मोहनलालगंज, लखनऊ पर अवैध निर्माण तथा कृष्णपाल पाण्डेय व रीता श्रीवास्तव द्वारा खसरा संख्या-57, ग्राम-निजामपुर मझिगंवा, लखनऊ पर लगभग 2 बीघा भूमि के क्षेत्रफल पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किये जाने पर हरी प्रसाद गुप्ता व नागेन्द्र मिश्रा अवर अभियंताओं द्वारा प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से उपरोक्त स्थल पर अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।