अयोध्या में सांस्कृतिक संध्या की हुई शुरुआत, अनूप जलोटा ने भजनों से बांधा समां
अयोध्या। राम नगरी में पांच दिवसीय दीपोत्सव आयोजन की प्रथम संध्या पर भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा ने राम नाम से भजन संध्या की शुरुआत कर समा बांध दिया। राम कथा पार्क में देर शाम पहुंचे भजन गायक अनूप जलोटा ने सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत… “मेरे मन में राम, तन में राम, रोम रोम में राम रे.. भजन से की तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। दूसरा भजन उन्होंने गाया.. “श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया…।
दीपोत्सव की पहली भजन संध्या में अनूप जलोटा का कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे चला जिसमें उन्होंने अपने भजनों से माहौल राममय कर दिया। जलोटा अपनी आवाज का जादू बिखेरते रहे और वहां बैठे श्रोता मंत्रमुग्ध होते रहे। इससे पहले नेपाल के कलाकारों ने रामलीला प्रसंग प्रस्तुत करते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।