स्वच्छ सर्वेक्षण में धर्मशाला शहर ने हासिल किया कीर्तमान
धर्मशाला । स्वच्छता सर्वेक्षण में में हिमाचल प्रदेश ने सुधार किया है। हिमाचल प्रदेश छठे से पांचवें पर पहुंच गया है, जबकि धर्मशाला नगर निगम को 134वां स्थान मिला है और 2253 अंक मिले हैं। नगर निगम धर्मशाला इस बार टाप-100 शहरों में शामिल होने की उम्मीद कर रहा था। इसके लिए सर्वेक्षण से ठीक पहले कई कदम भी उठाए गए थे। उठाए गए कदमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने में कमी रही, जिस कारण टाप 100 में शामिल नहीं हो सके। लेकिन धर्मशाला शहर की यह लंबी छलांग है। धर्मशाला शहर की पहले 627वीं रैंकिंग थी, लेकिन इस बार धर्मशाला शहर ने बड़ा पायदान हासिल किया है। धर्मशाला शहर ने 493 रैंक की छलांग लगाकर यहां तक जगह बनाई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में जिला कांगड़ा में नगर निगम धर्मशाला को 134वां रैंक मिला है तो इसी तरह पालमपुर नगर निगम को 214वां रैंक मिला है, जबकि कांगड़ा को 266वां, नूरपुर को 456वां, ज्वालामुखी को 464 तथा नगरोटा बगवां को 494वां रैंक मिला है।