छात्रा किशोरी के साथ तमंचे की नोक पर कई बार दुष्कर्म किया गया थाना मऊदरवाजा पुलिस ने अदालत के आदेश पर 9 माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है हैवानियत की यह घटना थाना मऊदरवाजा के ग्राम रायपुर की है पीडित किशोरी की मां ने अदालत के आदेश पर ग्राम रायपुर निवासी अरजीत पुत्र तेज सिंह के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है रिपोर्ट के मुताबिक महिला का पति ठेली लगाकर गुजारा करता है उसकी 13 वर्षीय पुत्री स्वामी विद्यानंद आर्दश जन कल्याण विद्यालय मानिकपुर में कक्षा 6 की छात्रा है जो 26 अक्टूबर 2019 की शाम 7.30 बजे शौच करने अपने मकान के पास मोतीलाल के खेत में गई थी
उसी समय आरोपी अरजीत ने छात्रा का मुंह दबाया और तमंचे से धमकाकर बाजरे के खेत में ले गया और वहां छात्रा के साथ अश्लील हरकते कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा भयभीत छात्रा भागकर शौच करने वाली सुरेश चन्द्र की पत्नी सावनश्री के पास पहुंची तभी अरजीत तमंचा लहराता हुआ भाग गया छात्रा की मां ने अरजीत के घर जाकर उसकी शिकायत की तो उसने गाली देकर घर से भगा दिया
शिकायत करने पर 100 नम्बर पुलिस ने अरजीत को तलाश किया तो वह घर से भाग गया बाद में छात्रा ने मां को बताया कि अरजीत ने 13 अक्टूबर व 20 अक्टूबर को तमंचा लगाकर बुरा काम किया था और धमकी दी थी कि यदि शिकायत की तो तुझे व तेरे मां बाप को जान से मार डालूंगा पीडित दंपति पुत्री को लेकर थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो पुलिस ने छात्रा के पिता की ओर से धारा 323 व 504 की एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति कर दी पुलिस अधिकारियों से भी न्याय न मिलने पर छात्रा की मां ने अदालत का दरवाजा खटखटाया मुकदमे की जांच रायपुर चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार को सौपी गई है