फरुखाबाद : कायमगंज विधायक सहित 11 कोरोना पॉजिटिव 373 हुआ आंकड़ा
जनपद में शुक्रवार को सुबह कोरोना के पांच नये मरीज संक्रमित निकले है दोपहर बाद कायमगंज विधायक सहित आधा दर्जन और कोरोना पॉजिटिव निकल आये है जिससे अब संख्या 373 हो गयी है
शुक्रवार को सुबह आयी रिपोर्ट में शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला लकुला निवासी 20 वर्षीय विवाहिता कोतवाली कायमगंज के रेलवे रोड़ निवासी 63 वर्षीय वृद्धा कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध कोतवाली फतेहगढ़ के पुल मंडी निवासी युवक कोरोना संक्रमित निकले है।
दोपहर बाद आयी रिपोर्ट में कायमगंज 65 वर्षीय कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक कायमगंज के ही नगला तेरा निवासी 19 वर्षीय किशोर ग्राम पसनीनगला निवासी 40 वर्षीय पुरुष मोहम्मदाबाद के आजाद नगर निवासी 35 वर्षीय युवक फतेहगढ़ के नेकपुर कला काली मंदिर के निकट निवासी 47 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है इससे पूर्व भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर भी पॉजिटिव आ चुके है।
भाजपा से कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक नें मनोज कुमार पत्रकार को बताया कि उन्होंने खुद सैम्पल कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है लेकिन उन्हें किसी प्रकार की समस्या नही थी| जिस तरफ से वह आर्मी में दुश्मन दे राजनीति में आने के बाद समाज को न्याय दिलाने के लिए लड़े उसी तरह से कोरोना से भी लड़कर जल्द स्वास्थ्य होकर जनता के बीच होंगे।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मनोज कुमार पत्रकार को बताया कि शुक्रवार को 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिससे संख्या 373 हो गयी हजी 10 की मौत हो चुकी है जबकि 109 सक्रिय मरीज अब तक हैं|254 ठीक हो चुके है
इसे भी पढ़े बीजेपी भोजपुर विधायक सहित 15 कोरोना पॉजिटिव 345 हुआ आंकड़ा