उन्नाव : अनुभव शुक्ला के मनोनयन पर कांग्रेस पार्टी ने जताया हर्ष
जनपद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला महासचिव अनुभव शुक्ला एडवोकेट के मनोनयन पर हर्ष बैठक में लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अनुभव शुक्ला के बाबा व नाना दोनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।
वरिष्ठ अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला एडवोकेट के पुत्र भी हैं तथा स्वयं में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहकर तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिषद के वर्तमान में महामंत्री पद पर हैं अनुभव 2004 से लगातार पार्टी तथा समाज सेवा की है नगर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष से राजनीति शुरू करके पता युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सहित संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व ने उनको जिला महासचिव की अहम जिम्मेदारी देकर उन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है जिसके लिए राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व सहित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह धन्यवाद के पात्र हैं उमाशंकर मिश्रा, ताजुद्दीन अंसारी, रहमतुल्ला, वीरेंद्र गुप्ता, अभय सिंह, पप्पू गुप्ता, संजय, मोहित गुप्ता, श्रवण मिश्रा, कल्लन, शिवपाल, कयूम चमन आज सैकड़ों लोगों ने शुक्ला के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत होने का विश्वास जताया।