कौन होगा बादशाह और कौन होगा बजीर इसका करना होगा 10 मार्च तक इंतजार

गाजियाबाद, लायक हुसैन। एक तरफ दैनिक एक संदेश समाचार पत्र की टीम के एक सर्वे के अनुसार जनता की मानें तो साहिबाबाद विधान सभा में 5 वर्षों के कार्यकाल में मौजूदा विधायक सुनील शर्मा ने जनता की परेशानियों को समझने का कार्य नहीं किया और लाॅक डाउन की स्थिति में भी जनता को नहीं दिया किसी प्रकार का रिस्पांस, वहीं दूसरी ओर देखें तो सुनील शर्मा योगी जी मोदी जी के जनहित में किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराने में दिखाई दे रहे एक्टिव, ऐसे में जनता के मन में क्या चल रहा है यह तो वही जाने, लेकिन इसका परिणाम आने वाली 10 फरवरी को हो जाएगा ईवीएम में एक माह के इंतजार के लिए कैद !

सुनील शर्मा भाजपा प्रत्याशी साहिबाबाद विधान सभा

मतलब कौन होगा बादशाह और कौन होगा बजीर इसका तो 10 मार्च तक करना होगा इंतजार ? एशिया की सबसे अधिक वोटरों वाली विधानसभा साहिबाबाद है और इस विधानसभा के बारे में अगर हम बात करें तो यह कहने में जरा भी संकोच नहीं होगा कि इस विधान सभा में जो माहौल इस बार बना हुआ है और एक सर्वे के अनुसार देखने एवं सुनने को मिला वह सभी को चौंकाने के लिए काफी नहीं है क्या, लेकिन ऐसा कहना जल्दबाजी होगी कि फलां का जनाधार दिखाई दे रहा है, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं चूंकि समय बलवान होता है

पंडित अमर पाल शर्मा सपा प्रत्याशी साहिबाबाद विधान सभा

भले ही सपा प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा का जनाधार अच्छा नजर आ रहा है लेकिन भी तरह से इस बात की किसी भी व्यक्ति विशेष को सटीक पुष्टि नहीं करना चाहिए कि इस प्रत्याशी का जनाधार दिखाई दे रहा हैऔर यही सच होगा ऐसा कतई नहीं होता, भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी सुनील शर्मा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है और चुनाव प्रचार में वह भी लोगों के बीच योगी जी मोदी जी के जनहित में किए हुए कामों को लोगों के बीच बताने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और ऐसे में कहीं न कहीं जनता में शायद बदलाव आ जाए यह किसने देखा, चूंकि यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक सुनील शर्मा पर दोबारा दांव लगाया है इसी के साथ अब सभी दलों ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और लगभग सभी जोर आजमाईश भी कर रहे हैं, अब किसका होगा बेढ़ा पार यह देखने वाली बात होगी कि इस बार जनता किसे बनाएगी बादशाहत।

Related Articles

Back to top button