कानून व्यवस्था ध्वस्त भाजपा सरकार मस्त -महमूद अली
सहारनपुर (अनीस) उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता एवं सदस्य विधान परिषद महमूद अली ने सदन पर भाजपा सरकार के खिलाफ तख्ती लेकर प्रदर्शन क्या तख्ती पर लिखा था कानून व्यवस्था ध्वस्त है,भाजपा सरकार मस्त है दलितों अल्पसंख्यकों को ओबीसी पर अत्याचार बंद करो बंद करो के नारे लेकर सरकार का विरोध करते नजर आए उधर बसपा के एमएलसी महमूद अली ने नियम 115 के तहत जनपद सहारनपुर के तहसील बेहट में विकासखंड सढोली कदीम के ग्राम मायापुर पुल के समीप नदी में कई गांव सहारनपुर के तथा हरियाणा राज्य के साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश के कई गांवों को जोड़ने वाले एक मात्र पुल पानी के बहाव के कारण क्षतिग्रस्त है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है जनजीवन अस्त व्यस्त है जनमानस की आवश्यकता परिस्थितियों के अनुसार पुल का निर्माण यथाशीघ्र जाने के संबंध में संबंधित विभाग सेइस्टीमेट प्राप्त कर धनराशि आवंटित किया जाए जिससे मार्ग से पूर्व की भांति हो सके इस प्रकार की अति आवश्यक कार्य हेतु शासन के पास पर्याप्त धन एवं विकास कार्य हेतु कार्य योजना चलाई जा रही हैं लोक महत्व के माध्यम से कार्रवाई की मांग की है विदित हो कि मायापुर के निकट वर्षों पूर्व बाढ़ में संपर्क मार्ग पर बना पुल ध्वस्त हो गया था जिससे मायापुर रूपपुर मगनपुरा आदि गांव के अलावा अन्य दो राज्यों के यातायात काफी प्रभावित हैं इस नदी में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं कुछ अनजान लोग अपने वाहन से नदी को पार करते हैं उन पर हमेशा दुर्घटना के बादल मंडराते रहते हैं वह रास्ते में नदी के बाहों में खतरा मोल लेते हुए नदी को पार करते हैं महमूद अली विधायक मैं इस गंभीर समस्या के निदान के लिए सदन मे मजबूती से बात रखी है