योगी सरकार का बड़ा फैसला, 10 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, 1 मार्च से प्राइमरी

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के विद्यालय 10 फरवरी से खोले जाएंगे। वहीं, प्राइमरी कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों के विद्यालय एक मार्च से खोलने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा, रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते साल भर से स्कूल बंद चल रहे थे। लेकिन अब जब इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है, तब सरकार ने ये फैसला लिया है।

कोरोना की गाइडलाइन्स का रखा जाए ध्यान- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों को निर्देश दिया था कि स्कूलों को खोलने के संबंध में कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ही कक्षाएं चलाई जाएं।

Related Articles

Back to top button