किसान आंदोलन: मिया खलीफा ने कसा तंज, कहा- जब तक नहीं मिल जाते पैसे, तब तक ट्वीट…
नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का समर्थन करना विदेशी कलाकारों को उस वक्त भारी पड़ गया जब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल गैंग्स द्वारा उन्हें निशाना बनाए जाने लगा। बता दें कि पूर्व पोर्न मिया खलीफा और अमांडा सर्नी ने जब से किसान के समर्थन में ट्वीट किए हैं, तब से इन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। कई ट्रोल्स में तो उन पर पैसा लेकर ट्वीट करने तक के आरोप लग रहे हैं। लेकिन किसान आंदोलन को लेकर इन दोनों ने अपना समर्थन जारी रखा है। अब तो वह इसे लेकर ट्विटर पर ट्रोल्स पर जमकर तंज भी कस रही हैं।
मेरिका एक्ट्रेस अमांडा सर्नी ने पहले पेड ट्वीट को लेकर जवाब दिया था और इस पर मिया खलीफा का भी जवाब आ गया है। अमांडा सर्नी ने ट्वीट कर कहा है, ‘यह सिर्फ तंग करने के लिए है। मेरे कई सवाल हैं…मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं…क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे?’
अमांडा सर्नी के इस ट्वीट पर मिया खलीफा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगी जब तक हमें पैसे नहीं मिलते।’ इस तरह मिया खलीफा ने भी ट्रोल्स की जमकर क्लास ली। अमांडा और मिया खलीफा के यह ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं।