कांग्रेस के पूर्व विधायक ने मुख्तार अंसारी पर लगाया ये गंभीर आरोप, योगी सरकार से मांगी सुरक्षा
वाराणसी। कांग्रेस के पूर्व विधायक और अपने सगे भाई की हत्या के चश्मदीद गवाह अजय राय ने बहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा उनसे मेरी जान को खतरा है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा के लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि मुख्तार के खिलाफ यह पहला मुकदमा है जिसमें कार्रवाई होनी तय है। रविवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि उनके बड़े भाई अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 9 फरवरी से शुरू हो रही है। कोर्ट ने मुकदमे के गवाहों की सुरक्षा के आदेश जारी किए हैं। बावजूद इसके राजनीतिक विद्वेष के कारण योगी सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मुख्तार अंसारी को बचा रही है। मेरे भाई के हत्याकांड में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी है और मैं हत्याकांड का गवाह हूं, लेकिन सरकार नहीं चाहती है कि मैं इस मामले में मुख्तार के खिलाफ कोर्ट में गवाही दूं।
इसलिए मेरी सुरक्षा हटा ली गई और मेरे सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। मुख्तार को बचाने का भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाती है। जो विदेशों से अपराधियों को लाने का दम भरते थे वह अपने देश से ही अपराधी को लेकर नहीं आ पा रहे हैं। कांग्रेस में किसी माफिया को संरक्षण नहीं दिया जाता है। नौ फरवरी को संकटमोचन मंदिर में मत्था टेकने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में गवाही देने जाऊंगा।