सलमान से शादी को लेकर एक्स-गर्लफ्रेंड Somy Ali ने दिया बड़ा बयान, कहा…
नई दिल्ली। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali एकबार फिर से सुर्खियों में हैं। बता दें कि इससे पहले 90 के दशक में सोमी अली उस वक्त चर्चा में आईं थी जब सलमान खान के साथ उनका नाम खूब जुड़ा। इतना ही नहीं दोनों के प्यार के चर्चे भी हर तरफ थे। अब सालों बाद एक बार सोमी अली सामने आई हैं और अपने रिश्ते और करियर को लेकर बात की है।
सोमी अली ने कहा है कि 1991 में वो भारत इस वजह से आई थीं क्योंकि उन्हें सलमान खान से शादी करनी थी। भारत आने के बाद एक साल बाद ही उनकी मुलाकात सलमान खान से हो गई और वो उन्हें डेट करने लगीं। दोनों का ब्रेकअप 1999 में हुआ और उसके बाद सोमी पढ़ाई करने के लिए यूएस वापस चल गईं। जब वो इंडिया आई थीं उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के दिए इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान से मुलाकात के बारे में और फिल्मी करियर के बारे में विस्तार से बात की है। उन्होंने बताया है कि मुंबई आने के बाद उन्होंने पोर्टफोलियो शूट कराया। एक प्रोडक्शन हाउस में वो पहुंचीं, वहीं सलमान मौजूद थे। बाद में उन्हें बुलाया गया। जिस फिल्म में उन्हें कास्ट किया गया वो रिलीज नहीं हो पाई लेकिन उसकी वजह से उन्हें कई फिल्में मिलीं।
सोमी अली ने बताया, ”डायरेक्टर मुझसे डरते थे, मैं रिहर्सल के लिए नहीं जाती थी। मेरी लाइफस्टाइल अलग थी। मैं यहां फिल्मों में करियर बनाने नहीं आई थी मुझे सिर्फ सलमान खान से शादी करनी थी।” उन्होंने बताया कि 1999 में रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने मियामी अपने होम टाउन जाने का निर्णय लिया। एक्ट्रेस का कहना है कि जब वो मुंबई में रहीं तो उनकी मुलाकात सैफ अली खान और चंकी पांडे जैसे कई अच्छे लोगों के साथ काम किया।
सोमी ने बताया है कि सालों से उन्होंने सलमान खान से बात नहीं कही। उन्होंने कहा, ”मैंने कई साल से सलमान खान से कोई बातचीत नहीं की। कई बार लोग आपकी जिंदगी में आते हैं और आपको उनसे सीख मिलती है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। और एक वक्त ऐसा भी आता है जब जिंदगी में आगे बढ जाना चाहिए।