लखनऊ: NCC कैडेट के लिए शुरू हुआ संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
लखनऊ। नौसेना और वायु सेना एनसीसी कैडेट के लिए 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लॉ मार्टिनियर कॉलेज में सोमवार 8 फरवरी से शुरू है। यह शिविर 12 फरवरी तक चलेगी। इस शिविर में राजधानी लखनऊ के विभिन्न कॉलेजों से करीब 188 लड़के और 112 लड़कियां शामिल हुए हैं। यह शिविर एनसीसी निदेशालय, उत्तर प्रदेश के की देखरेख में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ के तत्वाधान में 3 यूपी. नेवल इकाई, एनसीसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के दौरान कैडेटो को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, सीमेनशिप, शिप माडलिंग, प्राथिमक चिकित्सा तथा शारीरिक फिटनेस जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर में शारीरिक दूरी को बनाए रखने से लेकर मास्क पहनने तक सभी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है। शिविर की शुरूआत कैंप कमाण्डेंट लेफ्टिनेंट कमाण्डर अश्वनी कुमार सिंह के संबोधन से हुई। जिसमें उन्होंने एन.सी.सी प्रशिक्षण, अनुशासन, सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे पहलुओं के बारे में कैडेटों को बताया।
उन्होंने बताया कि ये गुण कैडेटों को नेतृत्व, टीमवर्क,समय प्रबंधन, जीवन-कौशल, मूल्य, नैतिकता, इमानदारी और संसाधनशीलता में कुशल बनाने के साथ ही कैडेटों को देश का मूल्यवान और ज़िम्मेदार नागरिक भी बनाते है। शिविर के दौरान कैडेटों के प्रशिक्षण में चीफ इंस्ट्रक्टर कन्हैया सिंह (MCPO) के नेतृत्व में रंजीत, आनदं कुमार वर्मा, उदयवीर, धर्मेद्रर पाल, गोविन्द एवं रंधीर सहित समस्त पी.आई स्टाफ का अमूल्य योगदान रहा ।