Hanuman setu – फूल-पत्तों से सजा हनुमान सेतु दरबार, हजारों की तादाद में उमड़े लोग
Hanuman setu – नया साल शुरू हो चुका है. रात के 12 बजते ही भारत ने 2024 का स्वागत किया और 23 को विदाई दी.वहीं सुबह होते ही लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए कतारों में खड़े नजर आए. साल 2024 का स्वागत लोगों ने रात को बड़े धूम-धाम से किया,नव वर्ष की पूर्व संध्या पर hanuman setu मंदिर में भक्तों ने सुंदर भजनों का आनंद लिया श्री संकट मोचन hanuman मंदिर trust और Baba Neem karauli maharaj आश्रम की ओर से आयोजित bhajan संध्या का शुभारंभ भजन गायक किशोर चतुर्वेदी ने श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन… भजन से किया।
Hanuman setu – also read –UP Hamirpur :बालक की मौत पर डॉक्टर पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, लगाया जाम लगा किया विरोध
bhajan संध्या में मंदिर के सचिव दिवाकर त्रिपाठी ने कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । सबके लिए नव वर्ष की मंगल कामना की ।आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति माँ जी ने भक्तों के बीच कहा कि मनुष्य को हर वर्ष ही नहीं हर दिन का आरंभ प्रभू के इस्मरण से करना चाहिए । यहाँ Dr. Sunil मोतीवाल आदि मौजूद थे। और आज साल २०२४ की नई सुबह में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है. लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में हजारों की तादाद में लोग उमड़े|