यूपीपीएससी 2019: अंतिम परिणाम घोषित, विशाल सारस्वत बने टॉपर, युगांतर त्रिपाठी दूसरे स्थान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी 2019 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार मथुरा जिले के विशाल सारस्वत पीसीएस 2019 के टॉपर घोषित किए गये है। वहीं प्रयागराज नैनी के युगांतर त्रिपाठी त्रिपाठी दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर लखनऊ की पूनम गौतम रही हैं।
इस परीक्षा में 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। बता दें कि यह एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 25 प्रकार की सेवाओं के चयन हुआ है। 24 दिसंबर 2020 को पीसीएस मैंस 2019 का रिजल्ट जारी हुआ था।
मेंस परीक्षा में 811 भर्ती हुए थे सफल घोषित किए गए थे। 28 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 के बीच आयोजित फिर इंटरव्यू, आयोजित हुआ था। इंटरव्यू में 3 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।