Ayodhya Ram Mandir :हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश किरण तिवारी ने कहा 22 जनवरी को अयोध्या जरूर जाऊंगी..

Ayodhya Ram Mandir :लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश किरण तिवारी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला आयोजन बहुत भव्य और ऐतिहासिक है और बहुत गर्व का विषय है किंतु बड़े दुख की बात है कि मुझे निमंत्रण देते हुए आर.एस.एस.के लोगों द्वारा कहा गया कि 22 जनवरी के बाद दर्शन के लिए आपको आना है। जिससे मैं बहुत आहत हूं। मैं जानना चाहती हूं कि क्या श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण केवल धनवानों को दिया जाएगा जिन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में कोई भूमिका नहीं अदा की है मेरे पति स्वर्गीय कमलेश तिवारी श्री राममंदिर आंदोलन के एक प्रमुख कार्यकर्ता थे पर उनके परिवार को उचित निमंत्रण ना देना उनका अपमान है। बहुत से रामभक्त इस राममंदिर आंदोलन में शहीद हो गए और अब जब मंदिर का निर्माण हो रहा है तो उन सभी की अनदेखी की जा रही है। राममंदिर आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों का नाम आदि कुछ तो राममंदिर के आसपास होना चाहिए ताकि लोग समझ सकें कि लोगों ने इस मंदिर के लिए किस प्रकार की कुर्बानियां दी हैं।

Ayodhya Ram Mandir :also read-Lucknow Road Accident -बेकाबू कार पेड़ से टकराई, डॉक्टर व इंजीनियर की मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
कमलेश किरण तिवारी ने कहा कि उनके पति स्वर्गीय कमलेश तिवारी राममंदिर आंदोलन में कई बार जेल गए , कई बार लाठी खाई पर अब उन्हें या उनके परिवार को किसी प्रकार का सम्मान नहीं दिया जा रहा है।
जबकि कमलेश तिवारी राममंदिर केस के पहले पैरोकारों में रहें हैं और उन्हें इस तरह से अनदेखा करना दुख पहुंचाता है।
इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को केवल धनवानों का कार्यक्रम बना दिया गया है तथा अन्य सभी लोगों की इस कार्यक्रम से दूर रखा जा रहा है।
श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि मंदिर अभी पूर्ण रूप से तैयार नहीं है और मंदिर के पूर्ण हो जाने पर ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना चाहिए था। कमलेश किरण तिवारी ने कहा भाजपा आने वाले चुनावों को देखते हुए जल्दबाजी में इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को कर रही है ताकि चुनावों में इसका फायदा लिया जा सके।
कमलेश किरण तिवारी ने कहा कि 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वे अवश्य जाएंगी और यदि उन्हें रोकने को कोशिश की गई तो वे उसका विरोध करेंगी।

संवाददाता प्रवीण सिंह

Related Articles

Back to top button