UP NEWS- लात घूसों डंडे से चाचा को भतीजे ने पीटा
UP NEWS- कौशांबी चरवा थाना क्षेत्र के डिहवा मजरा पंसौर में शनिवार को एक भतीजे ने अपने चाचा को लात घूसा डंडा से बेरहमी से पीट दिया जिससे चाचा को चोट आई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र के मुताबिक संजय और उसके भाई बनारसी पुत्र मातादीन के संयुक्त जमीन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा था मुकदमे की पैरवी और खर्च की जिम्मेदारी संजय को दी गई थी दोनों भाई जमीन का मुकदमा न्यायालय से जीत गए हैं और आधी आधी जमीन पर काबिज हो गए हैं न्यायालय में मुकदमे की पैरवी के दौरान आने वाले 15 हजार रुपए खर्च की डिमांड संजय ने अपने भाई बनारसी और उसके पुत्र विकास से किया मुकदमे की पैरवी में होने वाले खर्च की आधी रकम मांगने पर विकास ने अपने चाचा संजय को लात घूसा डंडे से बेरहमी से पीट दिया है जिससे संजय को चोट आई है उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई है
UP NEWS- Mathura- सीबीआई ने छापे के दौरान वरिष्ठ पोस्टमास्टर और पीआरओ को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा