Trending

योगी पर भड़के AIMIM प्रमुख, कहा- सीएम पद की तौहीनी कर रहे हैं आदित्यनाथ

नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ की धर्मनिरपेक्षता वाले बयान पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वे इस तरह का बयान देकर मुख्यमंत्री पद की गरिमा तौहीन कर रहे हैं। संविधान के आर्टिकल 14, 19, 22, 25 में धर्मनिरपेक्षता दर्शाया गया है। भारत सेक्युलर है क्योंकि हमारे फाउंडिंग फादर ने ऐसा चाहा। अगर भारत की इज्जत नहीं हो रही है तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री को शिकायत करनी चाहिए।

इसके साथ ही ओवेसी ने कहा, चीन हमारी जमीन कब्जा कर लिया है। पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं। किसान आंदोलन कर रहा है, देश में बेरोजगारी है तो क्या ये सब धर्मनिरपेक्षता की वजह से है? ओवैसी ने सवालिया अंदाज में पूछा कि लिबर्टी का मतलब क्या होता है? वो संविधान की तौहीन कर रहे हैं। डबल चेहरा है इनका। साढ़े छह सालों से आपकी सरकार है, इसके बावजूद अगर इज्जत नहीं मिल रही है तो इसका मतलब है सरकार फेल है।

धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कोई भूमिपूजन कर रहे हैं। आप जिस पद पर बैठे हैं उसका कोई मजहब नहीं है। किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री वाहियात बातें कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी चुप है। संघ परिवार का असली चेहरा अब सामने आ रहा है। दिशा रवि केस में कोर्ट के जजमेंट मंत्रालय को पढ़ने चाहिए और अपना कोर्स करेक्शन करना चाहिए।

बता दें कि कि मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि धर्मनिरपेक्षता वैश्विक स्‍तर पर भारतीय परंपरा के लिए बड़ा खतरा है। जो लोग भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं, उन्‍हें सजा भुगतनी होगी।

Related Articles

Back to top button