विवादों के बाद खेसारी और काजल का नया गाना ‘कमर से सड़िया खुल जाई’ हुआ रिलीज, इंटरनेट लगाई आग
भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपर स्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी विवाद के बाद एक फिर एक साथ आ गए हैं। दरसअल इन दोनों का नया गाना रिलीज हो गया है जो दर्शकों को काफी पंसद आ रही है। गाने में दोनों की दमदार केमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है। रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है। बता दें कि हाल ही में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच जबरदस्त शब्दों के बाण चले थे।
विवाद के दौरान दोनों ने एक दूसरे को काफी कुछ कहा था। खेसारी ने यहां तक कह दिया था कि वो काजल राघवानी के साथ कभी काम नहीं करेंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने यह कहकर विवाद को खत्म करने की कोशिश की कि काजल उनकी अच्छी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगी।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ियों में से एक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी है। इस जोड़ी का नया भोजपुरी गाना ‘कमर से सड़िया खुल जाई’ धमाल मचा रहा है। यह गाना खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’ का है. यह एक रोमांटिक गाना है। इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने मिलकर बेहतरीन डांस भी किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
काजल राघवानी और खेसारी पर फिल्माए गए इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। वहीं, कुंदन प्रीत ने इसके बोल लिखे हैं और रजनीश मिश्रा ने इसका संगीत दिया है। जानकारी के मुताबिक इस गाने की शूटिंग दोनों के बीच हुए विवाद से पहले ही खत्म हो गई थी, लेकिन रिलीज इसे अभी किया गया है।