मेरे खिलाफ एफआईआर भाजपा की हताशा का परिचायक: अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुरादाबाद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना सत्तारूढ़ भाजपा की हताशा का प्रतीक है और जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी इस एफआईआर की प्रति की होर्डिंग बनवा कर लखनऊ में जगह जगह लगवा देगी।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “उप्र की भाजपा सरकार ने मेरे ख़िलाफ़ जो एफ़आईआर लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहां प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे। ये एफ़आईआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।”
बता दें कि मुरादाबाद जिले में पत्रकारों के साथ कथित तौर पर हुए मारपीट के मामले को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
दरसअल बीते दिनों मुरादाबाद के एक होटल में प्रेसवर्ता के बाद पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई थी। अब इस मामले में अखिलेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। अखिलेश यादव के अलावा नामजद रिपोर्ट में 20 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज है।