उत्तराखंड: भाजपा ने स्व. सुरेंद्र जीना के भाई को प्रत्याशी बना कर खेला सहानुभूति कार्ड
देहरादून। अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी महेश जीना होंगे। भाजपा के कद्दावर नेता और वरिष्ठ विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद शल्ट विधानसभा सीट खाली हुई है। जिसमें कई उम्मीदवारों के नाम सामने आए लेकिन भाजपा ने स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना को उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।
सुरेंद्र जीना ने विधायक रहते हुए सल्ट विधानसभा क्षेत्र में विकास के मामले में काफी कार्य किया है जिसका फायदा उनके भाई महेश जीना को सीधे तौर पर मिलेगा। जनता से सीधे जुड़े होने के कारण विधानसभा क्षेत्र की जनता भी स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना को अपने बेटे की तरह मानती थी इसलिए इस चुनाव में महेश जीना को सहानुभूति का भी बड़ा फायदा होगा।
महेश जीना स्नातक हैं और निजी व्यवसाय करते हैं। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं पिछले 38 सालों से वह संघ के सिपाही के तौर पर काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके टिकट की दावेदारी को संगठन से भी काफी मजबूती मिलेगी जिसके बाद सभी दावेदारों को पकड़ते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है।