UP Cabinet: पीआरडी जवानों को अब मिलेंगे 500 रुपये प्रतिदिन, 34 हजार जवानों को मिलेगा लाभ

UP Cabinet: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें से 13 को मंजूरी दे दी गई। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इनमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनका सीधा लाभ आम जनता और सरकारी सेवकों को मिलेगा।

प्रमुख फैसले इस प्रकार हैं:

पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ा — प्रांतीय रक्षक दल (PRD) जवानों का दैनिक मानदेय ₹395 से बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया है। इस फैसले से लगभग 34,000 जवानों को सीधा लाभ होगा।

अयोध्या में दिव्यांग बच्चों के लिए डे-केयर सेंटर — 3 से 7 वर्ष की आयु के श्रवण, दृष्टि एवं मानसिक रूप से बाधित बच्चों के लिए अयोध्या में “बचपन डे-केयर सेंटर” स्थापित किया जाएगा। इसके लिए तहसील सदर की नजूल भूमि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को निशुल्क हस्तांतरित की गई है।

हाथरस में मेडिकल कॉलेज — हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जरूरी भूमि हस्तांतरण को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए सासनी में दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड की 6.675 हेक्टेयर भूमि चिकित्सा विभाग को सौंपी जाएगी।

300 बेड के अस्पताल के लिए भूमि हस्तांतरण — अयोध्या में पुराने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की 12,798 वर्गमीटर भूमि पर नया 300 शैय्या अस्पताल बनाया जाएगा।

अफजलपुर इंटरचेंज निर्माण — यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की क्रॉसिंग पर अफजलपुर में इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा, जिसकी पूरी लागत एनएचएआई उठाएगा।

UP Cabinet: also read- West Bengal Shiksha Bharti: सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ी जीत, शिक्षक घोटाले में राहत

सहकारी समितियों व पंचायत लेखा सेवा नियमावली में संशोधन — वित्त विभाग से जुड़ी सहकारी समितियों एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 को संशोधित कर पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button