Ahmedabad News- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नर्मदा उत्तरवाहिनी पंचकोशी परिक्रमा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे

Ahmedabad News- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 8 अप्रैल, मंगलवार को नर्मदा जिले में नांदोद तहसील के रामपुरा घाट पर नर्मदा उत्तरवाहिनी पंचकोशी परिक्रमा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे तथा मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर शहेराव घाट तक पैदल परिक्रमा करेंगे।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल परिक्रमार्थियों के साथ संवाद करेंगे। पटेल परिक्रमार्थियों के लिए गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड एवं नर्मदा जिला प्रशासन की ओर से की गई विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। यहाँ उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार के गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड तथा नर्मदा जिला प्रशासन द्वारा परिक्रमार्थियों-श्रद्धालुओं की सुगमता एवं सरलता के लिए परिक्रमा मार्ग पर अनेक अस्थायी सुविधाएँ की गई हैं। उत्तरवाहिनी पंचकोशी नर्मदा परिक्रमा के मार्ग में नर्मदा नदी के शहेराव घाट, रेंगण घाट, रामपुरा घाट तथा तिलकवाडा घाट हैं, जहाँ बोट जेटी, डोम, पंखे, लाइट, बेरीकैटिंग, चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, सीनियर सिटीजन के लिए बैठक व्यवस्था, पानी आदि की सुविधा प्रदान की गई है|

Ahmedabad News- Mau News: इस पावन नवरात्रि पर समर्पण फाउंडेशन मऊ के सदस्यो द्वारा विंध्याचल धाम मिर्जापुर में श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया

Related Articles

Back to top button