Trending

यूपी में बेकाबू हुआ कोरोना, खतरनाक तरीके से बढ़ी संक्रमण की दरें, पढ़ें, यह आंकड़े

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. रोजाना संक्रमण के नये मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को बीते 24 घंटे में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं, बीते हफ्ते के शुक्रवार की बात करें तो 27,426 संक्रमण के नये मरीज सामने आए थे.

तकरीबन इन सात दिनों में लगभग सात हजार पॉजिटिव नये केस सामने आए हैं. ये आकड़ा बताने के लिये काफी है कि, संक्रमण की रफ्तार किस तेजी से बढ़ रही है. इनके आधार पर ये कहा जा सकता है कि, औसतन एक हजार रोज नये मामले बढ़ गये.

लगातार बढ़ रही है संक्रमण की दर
इन आकड़ों के विश्लेषण करें तो 19 से 20 फीसदी के दर से कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़ने लगे हैं. इससे पहले ये 10 से 12 फीसदी तक होती थी. राज्य में पंचायत चुनाव के बाद संक्रमण तेजी से फैला है. 19 अप्रैल को राज्य में दूसरे चरण का मतदान हुआ था.

इसके बाद मामले 28 से 30 हजार के पार निकल गये. जबकि, पंचायत चुनाव में अभी दो चरण होने बाकी हैं. इन दो चरणों के चुनाव के बाद हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. हालांकि, स्थिति नाजुक देखते हुये, राज्य की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के बाद बढ़ा कोरोना का ग्राफ
नीचे दिये आंकड़े से साफ होता है कि पंचायत चुनाव से संक्रमण किस कदर बेकाबू होता जा रहा है. यही नहीं, अभी 26 और 29 अप्रैल को बाकी बचे दो चरणों का चुनाव होना है. हालांकि, राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि को भी बढ़ाया है और सख्त पाबंदियां लागू की हैं.

बीते दिनों में इस तरह बढ़े कोरोना के केस
17 अप्रैल शुक्रवार को 27,426 नए मरीज मिले थे. जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कुल सक्रिय केस डेढ़ लाख के पार यानी 150,676 हो चुके हैं.

18 अप्रैल शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में 120 लोगों की मौत हुई. वहीं, संक्रमण के 27,357 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले राज्य में अब तक 8,21,054 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,287 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल 8,79831 मामले सामने आ चुके हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 208523 है.

21 अप्रैल को यूपी में 24 घंटे में 33,214 केस सामने आए.

22 अप्रैल गुरुवार को पिछले 24 घंटों में यूपी में 34,379 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 16,514 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,810 हैं. अब तक कुल 10,541 लोगों की मृत्यु हुई है.

Related Articles

Back to top button