ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला: कोरोना के चलते 5 मई से 19 मई तक रहेगा लॉकडाउन
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. बढ़ते करोना संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों को लॉकडाउन लगाना पड़ा है. ओडिशा सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आज 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. यह लॉकडाउन 5 मई से 19 मई तक लगाया जाएगा.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने आज बताया कि ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 8,015 नए कोविड -19 नए मामले आए और 14 मौतों की मौत हुई. जबकि 5,634 लोग कोरोना से रिकवर हुए. इसके साथ संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,62,622 हो गई है, जिनमें से 3,91,048 केस रिकवर हुए हैं और 2,068 लगों को कोरोना से अपनी जान गंवानी पड़ी है. एक्टिव केस की संख्या 6,9453 है. राज्य सरकार ने अब तक कुल 1,01,80,678 टेस्ट किए जा चुके हैं.
मुफ्त टीकाकरण की घोषणा कर चुकी है राज्य सरकार
ओडिशा सरकार ने पहले घोषणा की थी कि वह इस साल अप्रैल से जुलाई की अवधि के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत कोविड -19 ड्यूटी करने वाले हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को इंसेंटिव देगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 25 अप्रैल को राज्य के 18 से 44 वर्ष की आयु के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा था कि राज्य सरकार इस टीकाकरण अभियान पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.