भाजपा सांसद मेनका गांधी पर लगा वेटरनरी डॉक्टर से अभद्रता करने का आरोप, पशु डॉक्टरों ने मनाया काला दिवस

नई दिल्ली। भाजपा नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मेनका गांधी पर वेटरनरी डॉक्टर्स (पशु डॉक्टर) से अभद्रता का आरोप लगा है. ये आरोप आगरा के एक वेटरनरी डॉक्टर ने लगाया है. इस कथित ऑडियो में मेनका गांधी ने जो बोला है उसे सभ्य समाज गालियां कहता है. ये ऑडियो 21 जून का है जब आगरा के वेटरनरी डॉक्टर एलएन गुप्ता को मेनका गांधी ने खुद फोन किया था. डॉक्टर गुप्ता ने एक जून को एक कुत्ते की सर्जरी की थी जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि बस इसी बात को लेकर मेनका गांधी का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया.

डॉक्टर गुप्ता का आरोप है कि इसके बाद मेनका गाधी ने उनसे कुत्ते के इलाज में लगे 70 हजार रुपये देने की मांग की. यही नहीं एक के बाद एक धमकियां भी दीं. क्लीनिक पर ताला लगवाने की बात तक कह दी. डॉक्टर का आरोप है कि वो मेनका गांधी के दबाव में 70 हजार रुपये देने को जब तैयार नहीं हुए तो फिर मेनका गांधी उनके परिवार और प्रोफेशन तक पहुंच गईं. एक संदेश इस बात की पुष्टि नहीं करता कि ऑडियो सही है या गलत लेकिन पीड़ित डॉक्टर एल एन गुप्ता अपने फोन में ऑडियो सुना रहे हैं.

अब इन तमाम मामलों के सामने आने के बाद देश भर के वेटरनरी डॉक्टर आज काला दिवस मनाया और मेनका गांधी से माफी की मांग की. वेटनरी डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मेनका गांधी की शिकायत की है.

मेनका गांधी पर ये अकेला आरोप नहीं है. कुछ दिन पहले नोएडा के डॉक्टर विकास के साथ भी उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. वो बातचीत भी एक कुत्ते के इलाज को लेकर थी. मेनका गांधी से जब इस मामले के बारे में एबीपी न्यूज ने बात करने की कोशिश को तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

दरअसल ये सारे मामले तो ऑडियो रिकॉर्डिंग के हैं लेकिन लोगों के बीच रहकर मेनका पहले भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुकी हैं. 28 जुलाई 2019 को सुल्तानपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी पर वो जमकर बरसीं थीं. 17 फरवरी 2018 को पीलीभीत में भी मेनका का गुस्सा सरकारी कर्मचारी पर फूटा था.

Related Articles

Back to top button