उत्तराखंड: फूलों की घाटी भ्रमण के लिए हुई जारी एसओपी, पर्यटन व्यवसायियों ने व्यक्त की खुशी

जोशीमठ। पार्को एवं ट्रैक रूटों पर आवागमन के लिए वन विभाग ने एसओपी हुई जारी की। वन वभिाग द्वारा फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क, नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क एंव अन्य ट्रैक रूटों को खोलते हुए विभागीय गाइड लाइन की है । नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन सरंक्षक नन्दा बल्लभ शर्मा द्वारा जारी की गई विभागीय एसओपी के अनुसार पार्केा एवं समस्त ट्रैक रूटो पर पंहुचने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशो का पालन किया जाना होगा।

पार्क एंव ट्रैक रूट पर जाने वाले ब्यक्तियों को अधिकतम 72घंण्टे पूर्व आरटीपीसीआर, ट्रूनेट नेगेटिव रिर्पोट अनुमति से पूर्व प्रभागीय कार्यालय मे अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा, राष्ट्रीय पार्को एंव ट्रैक रूटों पर जाने वाले सभी ब्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना व समाजिक दूरी का अनुपालन करना होगा। साथ ही इन स्थानो पर पंहुचने वाले ब्यक्तियों को पर्यटन संम्बधी पूर्व मे प्रचलित समस्त नियमो का पालन करना होगा।

Related Articles

Back to top button