‘BJP के ‘जंगलराज’ से परेशान यूपी की जनता को विधानसभा चुनाव का इंतजार’

लखनऊ. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल रणनीति बनाने के साथ एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) पर जोरदार हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि यूपी में भाजपा शासनकाल में जिस प्रकार जंगलराज जैसी अराजकता चल रही है, वह पिछले सपा शासनकाल से कुछ कम नहीं है.

इसके साथ मायावती ने कहा कि पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और फिर ब्लॉक प्रमुखों के अप्रत्यक्ष चुनाव में सपा की तरह ही भाजपा ने भी धनबल, बाहुबल और सत्ता का घोर दुरुपयोग करने सहित अन्य तमाम हथकंडे अपनाकर अधिकतर सीटें जीतने का दावा किया है, जोकि एक बार फिर लोकतंत्र की सही स्थापना के बजाय जनतंत्र को शर्मसार करने वाला है. यह अति दुखद दुर्भाग्यपूर्ण और सभी के लिए अति चिंताजनक भी है.

बता दें कि यूपी में खासकर पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव कभी स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हुए हैं. इस दौरान दबंगई के साथ धनबल, बाहुबल, पुलिस और सरकारी तंत्र का अत्यधिक दुरुपयोग होता है. यह चुनाव लोकतंत्र का माखौल बनकर ही रह गए हैं और जनता के विरोध को जबरदस्ती दबा दिया जाता है.

मायावती ने तब उठाया ये बड़ा कदम
बहरहाल, बसपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष और फिर ब्लॉक प्रमुखों दबंगई के कारण साल 1995 में सपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. मायावती ने यूपी की सत्‍ता पर काबिज भाजपा को लेकर कहा कि वर्तमान भाजपा शासनकाल में भी वही दौर जारी है, यह दुखद है.

यूपी में कानून व्यवस्था बदहाल
इसके अलावा मायावती ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की हालत पूरे 365 दिन खराब रहती है. इसके अलावा गरीबों, मजदूरों किसानों, असंगठित श्रमिकों, छोटे व मझोले व्यापारियों के साथ-साथ कमजोर और उपेक्षित तबकों खासकर दलित, अति पिछड़ों व मुस्लिम समाज के लोगों पर द्वेष पूर्ण कार्रवाई, जुल्म ज्यादती व अन्याय अत्याचार आदि आम बात हो चली है. वहीं, बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में सपा और भाजपा सरकारों से आहत और दुखी लोग अब अपने अच्छे दिन के लिए आगामी विधानसभा आम चुनाव का ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button