सुल्तानपुर: बीआरसी में तैनात कर्मचारी ने पीएम मोदी की अमर्यादित टिप्पणी, जानें फिर क्या हुआ?

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बीआरसी में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का पीएम मोदी पर किया एक पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री के खिलाफ आमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बीआरसी में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को उस वक्त महंगा पड़ा गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारी विपिन कुमार अपने फेसबुक आइडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग बीते सोमवार को एक पोस्ट किया। पोस्ट को देख भाजपा मंडल दोस्तपुर के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अपने कार्यकर्ता के साथ थाने पंहुच कर प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि विपिन कुमार के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button