इटावा पुलिस के लिए चुनौती बना ये चेकपोस्ट, अब तक करीब 100 पुलिसकर्मियों पर गिर चुकी है गाज

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बढपुरा इलाके में चंबल नदी पर बने खनन चेकपोस्ट पर विशेष ड्यूटी में तैनात एक दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर दिया गया है. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी को पुलिस उदी पुलिस चौकी में रुपये गिनने का एक वीडियो वायरल होने के कारण जांच के बाद देर रात लाइन हाजिर किया गया है.

सभी के खिलाफ यह कार्यवाही खनन से जुड़े हुए वाहनों से वसूली करने के कारण की गई है. एसएसपी ने जांच के बाद सभी को दोषी मानते हुए लाइन हाजिर किया है. उन्होंने बताया कि खनन से जुड़े वाहनों को पास कराकर वसूली कर रुपये के बंटवारे करने का वीडियो वायरल होने पर कार्यवाही की गई है.

एसएसपी ने बताया कि 19 जुलाई को यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके पास पहुंचा था, जिसकी जांच कराई गई. जांच में पुलिसकर्मियों को दोषी पाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से सभी को लाइन हाजिर किया गया. वायरल वीडियो की छानबीन कर चंबल नदी पर स्थापित खनन चेक पोस्ट पर विशेष ड्यूटी में तैनात दरोगा श्रीकृष्ण, सिपाही रविन्द्र कुमार, सिपाही अनुप कुमार ओर सिपाही ताहिर खान को लाइन हाज़िर किया गया.

करीब 100 पुलिसकर्मी हो चुके निलंबित, कई जेल भी गए

यह कोई पहला मामला नही है, जब यूपी-एमपी सीमा पर स्थापित खनन चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई गई है. योगी सरकार में इस चेक पोस्ट पर तैनात करीब 100 पुलिसकर्मियों का ना केवल निलंबित किया जा चुका है बल्कि दर्जनों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा गया है. दर्जनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभी भी कार्यवाही चल रही है. खनन से जुड़ी हुई अवैध गतिविधियो को रोकने के लिए उदी मे हाईटेक चेक का भी निर्माण किया गया है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ से खनन विभाग की टीम आये दिन छापेमारी करती रहती है. तब भी अवैध गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

समय-समय पर होती रहती है पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

इससे पहले 21 अप्रैल को उदी चौकी पर तैनात दो हेड कांस्टेबिल को ओवरलोड वाहनों को पास कराने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था, जबकि वरिष्ठ उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया. बढ़पुरा क्षेत्र की चौकी उदी पर संबद्धता के दौरान मुख्य आरक्षी राहुल सिंह एवं मुख्य आरक्षी रणजीत कुमार की ओवरलोड गाड़ियों को पास कराए जाने में संलिप्तता पाए जाने पर निलंबित किया गया. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बढ़पुरा बृजेश कुमार को कार्य पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है.

Related Articles

Back to top button