Trending

ग्वालियर में दर्दनाक हादसा, बस से टकराई आटो, चालक समेत 13 की मौत, सीएम शिवराज ने जताया खेद

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं।

ग्वालियर के जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी केन्द्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस अपने घर जा रही थीं। तभी सुबह करीब सात बजे शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस ने सामने से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।

ऑटो को मारी बस ने टक्कर
ऑटो नंबर (एमपी07आरए2329) को बस (एमपी07पी6882) ने टक्कर मार दी. ग्वालियर के एस पी अमित सांघी ने बताया कि ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क तरफ जा रहा था जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए रसोई बनाने का काम करने वालीं महिलाएं थीं। ये रात भर काम कर लौट रहीं थीं। ये सब दो ऑटो में सवार थीं मगर एक ऑटो खराब होने के बाद एक ही ऑटो में बैठ गईं। बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। ऑटो और बस की सामने सामने की टक्कर में कोई नहीं बचा।

उन्होंने बताया कि हादसे में नौ महिलाओं और ऑटो चालक (पुरुष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

एसपी ने बताया कि हादसे में 12 महिलाएं और ऑटो रिक्शा चालक सहित 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया।

ऑटो धर्मेंद्र सिंह परिहार के नाम पर- ऑटो धर्मेंद्र सिंह परिहार के नाम पर है जबकि 55 सीटर बस अरुण गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है।

Related Articles

Back to top button