बसपा से निष्कासित विधायकों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से की मुलाकात

लखनऊ। यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 मे करीब 6 महीने का समय बचा है। ऐसे मे सभी पार्टियों मे नेताओं के पार्टी छोड़ने और शामिल कराने का दौर चल रहा है। ऐसे मे बसपा से निष्कासित 9 विधायकों ने सपा मुख्यालय पंहुचकर यूपी की राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है। बसपा से निष्कासित 9 विधायकों ने आज सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। आने वाले दिनों मे ये सभी सपा मे शामिल हो सकते हैं।

सपा मुखिया से मिलने पंहुचे बसपा विधायकों मे सादाबाद से रामवीर उपाध्याय, संगङी से वंदना सिंह, मुंगरा से सुषमा पटेल,उन्नाव से अनिल सिंह, भिनगा से असलम राइनी, सिधौली से हरगोविंद भार्गव,हंडिया से हाकिम लाल बिंद ढोलाना से असलम चौधरी,प्रतापपुर से मुज्तबा सिद्दकी रहें। अनुशासनहीनता के आरोप मे बसपा मुखिया मायावती इन सभी को बसपा से निष्कासित कर चुकी हैं।

ऐसे मे इस मुलाकात के बङे राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। जल्द ही बसपा के टिकट पर चुनाव जीते ये सभी विधायक समाजवादी खेमे मे दिख सकते हैं। गौरतलब है की 2017 के विधानसभा चुनाव मे बसपा को मात्र 19 सीटों पर संतोष करना पङा था।वंही सत्ताधारी पार्टी भाजपा को सबसे ज्यादा 312 सीटें हासिल हुई थी।

Related Articles

Back to top button