हरदोई: पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्द महिला ने लगाई फांसी, जानें क्या है पूरा मामला
हरदोई। एक दबंग युवक द्वारा पुत्री से छेड़छाड़ की रिपोर्ट न लिखने तथा पुलिस के कार्य प्रणाली से क्षुब्द मां ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका लगातार आरोपी द्वारा मिल रही धमकियों से परेशान चल रही थी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में किराए के मकान में रहने वाले मनोज गुप्ता की पुत्री से आजाद नगर निवासी नवीन त्रिवेदी ने शनिवार को छेड़खानी कर दी थी इसकी शिकायत करने मनोज की पत्नी रोली थाने गई जहां पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय उसे टरका कर वापस कर दिया।
दबंग लवी इस बात से आक्रोशित हो गया उसने परिजनों के साथ मनोज के घर पर पहुंचा मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने मनोज की पत्नी रोली की नाक काट ली। दबंग आरोपियों ने घर में रखे रुपए व मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिए और मारपीट करने के बाद वहां से चले गए इसके बाद पीड़ित परिवार दोबारा थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने उनको राहत नहीं दी।
रविवार को पीड़ित परिवार क्षेत्राधिकारी से न्याय मांगने गया लेकिन उसे वहां भी न्याय नहीं मिला उल्टे दबंग बार-बार परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। बार बार मिल रही धमकियों से रोली परेशान हो गई उसने फेसबुक के माध्यम से अपनी मार्मिक अपील प्रदेश के मुख्यमंत्री से की। सोशल मीडिया पर किए गए अपील को देखकर दबंग ने उसे दोबारा धमकाया तथा परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।
दबंग के बढ़ते हौसले व पुलिस की लचर प्रणाली के चलते रोली ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में हस्तक्षेप किया इसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी लवी को गिरफ्तार कर लिया। उधर पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक कमेटी बनाकर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
बच्चों का रो रो कर बुरा हाल
मां की मौत के बाद उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है छेड़छाड़ से पीड़ित 16 वर्षीय पुत्री के अलावा 11 वर्षीय नैना व 8 वर्षीय निशांत मां की मौत के बाद बेहद सदमे में हैं। इन बच्चों का पिता पन्नी बेचकर जैसे-तैसे जीवन की गाड़ी चला रहा है।



