सीतापुर: दबंग प्रधान ने साथियों के साथ ग्रामीणों से की मारपीट व फायरिंग, केस दर्ज

सीतापुर। जिले के रामकोट इलाके में एक दबंग प्रधान में सोमवार की सुबह जमकर उत्पात मचाया। एक ग्रामीण की दुकान पर अपने दर्जनों साथियों के साथ पहुंच कर हमला बोल दिया। आरोप है कि दबंगों ने फायरिंग की और ग्रामीण के रिश्तेदार की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे कुछ लोग चोटिल हो गए। मारपीट व फायरिंग करने के बाद दबंग प्रधान ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला।

घटना से घबराए दुकानदार ने करीब एक सैकड़ा ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई। एसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद रामकोट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे दबोच लिया है। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रामकोट इलाके के बरियारपुर रस्योरा गांव निवासी श्रीकृष्ण पाल ने बताया कि खेत में जानवर चले जाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद को लेकर दबंग प्रधान ताज मोहम्मद उर्फ तज्जू व उसके भतीजे अतीक अपने करीब एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ सोमवार की सुबह असलहो से लैस होकर उसकी दुकान पर आ धमका। आरोप है कि दबंग प्रधान ताज मोहम्मद ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच फायरिंग करते हुए असलहे के बट से उसके रिश्तेदार दरबारीलाल को भी बुरी तरह पीटा।

आरोप है कि मारपीट व फायरिंग करने के बाद यह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। जिसके बाद उसने अपने गांव वालों को सूचना दी। गांव से करीब एक सैकड़ा लोग सुबह करीब 11 बजे एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां इन ग्रामीणों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई। जिसके बाद एसपी ने ग्रामीणों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामला संज्ञान में आने पर रामकोट पुलिस ने फौरन तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। एसओ दयानंद तिवारी का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button