सीतापुर: ससुराल जा रहे दंपति से तमंचे के बल पर सवा लाख की लूट, इलाके में दहशत

सीतापुर। थानगांव थाना क्षेत्र में पल्सर बाइक से ट्रपलिंग कर रहे बेखौफ लुटेरों ने रिश्तेदारी में जा रहे दम्पत्ति से नगदी सहित करीब पौन लाख की लूट की घटना को अंजाम दे दिया है। लूट की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस को घटना से अवगत करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार रामपुर कलां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बाबूपुर के मजरे मोलहेपुर निवासी राजेश पुत्र चन्द्रभाल रविवार को एक माँगलिक कार्यक्रम मे शामिल होने बच्चों व पत्नी के साथ बाइक से थानगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुरवा निवासी अपने साले राकेश के घर जा रहे थे। तभी थानगांव थाना क्षेत्र के मियाँपुरवा और चन्दौली के मध्य रेउसा महमूदाबाद के मुख्य मार्ग पर सशस्त्र लुटेरों ने पीछे से आकर पल्सर सवार तीन लोगों ने बाइक सवार दम्पति को रोक लिया और महिला का बैग छीन लिया।

जब महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने असलहा तान दिया। लुटेरे दहशत फैलाने की नीयत से असलहा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने थानगांव थाने में तहरीर दे दी है। पीड़ित के मुताबिक लूटे गए बैग में एक जोड़ी सोने के टप्स, एक जोड़ी सोने की मांगबेंदी, पायल, बिछिया, बिटिया के पायल, मोबाइल, तीन हजार की नगदी रखे थे। वहीं थाने का चार्ज देख रहे एसआई प्रदीप पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button