अयोध्या: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, अधेड़ की मौत, एक घायल

अयोध्या। मंगलवार दोपहर कोरोना वैक्सीन लगवाकर घर जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चालक अधेड़ की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेजा तथा घायल युवक को इलाज के लिए गोसाईंगंज सीएससी भिजवाया।

मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कस्बा इंचार्ज को सौंपी है।एसएचओ कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि गोसाईगंज थानाक्षेत्र के लालपुर निवासी 55 बर्षीय राजनाथ तिवारी पुत्र स्व0 रामनरेश तिवारी अपनी मोटर साइकिल नंबर यूपी 45 डब्लू 8246 से कोरोना वैक्सीन लगवाकर अपने घर लौट रहे थे।

दोपहर में कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास पीछे तीव्र गति से जा रही परिवहन निगम की बस नंबर यूपी 50 बीटी 4230 ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाईक क्षतिग्रस्त जहा हो गयी,वही बाईक चालक राजनाथ तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बाईक पर पीछे बैठे घायल युवक रामकृष्ण उपाध्याय पुत्र गुरु प्रसाद की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button