बाराबंकी: प्लास्टिक के चावल वितरण की फैली अफवाह, देखने के लिए जुटी भीड़

बाराबंकी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान में प्लास्टिक के चावल वितरित किए जाने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगो को चावल देखने की उत्सुकता बढ़ गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जेठौती कुर्मियान स्थित कोटेदार मखदूम की दुकान पर हो रहे वितरण में चावल का प्लास्टिक का वितरण होने की बात जंगल मे लगी आग की तरह फैल गयी। गाँव की महिलाएं उस चावल को बीनकर अलग करने लगी।

यह अफवाह ऐसी फैली की लोगो चावल को जलाकर देखने लगे। जिधर देखो यह चर्चा आम हो गयी। रानेपुर निवासी अनूप ने बताया चावल सही है । चावल में किसी प्रकार की कमी नही है। जिसने भी यह अफवाह फैलाई है वह गलत है। जब इस विषय पर पूर्ति निरीक्षक रामसनेहीघाट मनोज कुमार से बात की गयी।

तो उन्होंने बताया सूचना मिली थी इस विषय मे विपणन अधिकारी से बात हुई है उन्होंने बताया कि फोर्टिफाइड चावल है । प्लास्टिक का चावल नही है। जब इस विषय मे विपणन अधिकारी शैलेन्द्र वर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया वितरण हो रहा चावल प्लास्टिक का नही यह फोर्टिफाइड चावल है । अब इसी चावल का वितरण होगा ।

Related Articles

Back to top button