लखनऊ: शराब माफियाओं पर चल हंटर, 70 करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति हुई जब्त

लखनऊ। प्रदेश के अलीगढ़ में लम्बे समय से सक्रिय शराब माफिया तंत्र के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर उनकी कमर तोड़ते हुए उन्हे नेस्तनाबूद किया गया है। साथ ही शराब माफियाओं से 70 करोड़ 71 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति भी जब्त की जा चुकी है । 1 करोड़ 59 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अलीगढ़ में इस वर्ष मई माह में हुई जहरीली शराब की घटना में संलिप्त शराब माफियाओं के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट सहित अन्य कड़ी विधिक कार्यवाही की गयी है। इस प्रकरण में अब तक कुल 87 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे गये । सभी 33 अभियोगों में अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप-पत्र न्यायालय मे दाखिल किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button