फतेहपुर: देह व्यापार में संलिप्त तीन महिलाएं समेत पांच गिरफ्तार, चार फरार

फतेहपुर। फतेहपुर हथगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत काफी अर्से से एक नलकूप में चल रहे अनैतिक देह व्यापार मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मौके से दो युवक व तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है वही मौके से चार युवक भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो एंड्राइड मोबाइल,₹5000 नगद, दो मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद कर स्थानीय थाना में अनैतिक देह व्यापार निवारण के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बताते चलें पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को हथगांव कस्बे से बाहर ग्राम पनहा रोड़ पर खेत में बने निजी नलकूप पर काफी अर्से से अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तभी हथगांव थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस बल ने छापा मारकर मौके से मोहम्मद मुकीम पुत्र शकील उम्र 25 वर्ष निवासी कस्बा हथगांव फतेहपुर, मोहम्मद इरफान पुत्र अरशद अली डिघरूवा कस्बा हथगांव फतेहपुर व तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है वही मौके से अब्दुल्ला, गुड्डन कैफ व सर्वेश चार युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 2 एंड्राइड मोबाइल ₹5000 नगद, तो मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद करके पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्रवाई की है।

वही क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हथगांव थाना क्षेत्र में एक नलकूप में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने छापा मारकर दो युवक व 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है वही चार युवक मौके से फरार हो गए हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button