लखनऊ: अल्लू नगर में 10 एकड़ की अवैध प्लाटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर राजधानी में भू-माफिया पर लगातार कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन चार के अंतर्गत अल्लू नगर डिगुरिया हरदोई रोड पर 10 एकड़ में चल रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस बीच टीम को क्षेत्रीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
जोन चार के विहित प्राधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अम्मार ग्रीन सिटी, सुएब खान द्वारा ग्राम अल्लू नगर डिगुरिया में लगभग 10 एकड़ में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। विहित प्राधिकारी न्यायालय द्वारा 12 जनवरी को 2021 को अवैध निर्माण एवं विकास कार्य को हटाने का आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में अवर अभियंता ज्ञानेश्वर सिंह एवं संजय सिंह ने प्राधिकरण पुलिस एवं थाना मड़ियांव पुलिस बल एवं प्राधिकरण के स्टाफ की सहायता से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।