बसपा ने सलाउद्दीन को लखनऊ की इस विधानसभा सीट से घोषित किया उम्मीदवार
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी लखनऊ के तत्वावधान में शुक्रवार को बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन कुर्सी रोड स्थित पैकरामऊ लॉन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ-कानपुर मंडल भीमराव अंबेडकर ने सलाद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन को इस क्षेत्र का प्रभारी व विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया।
इस मौके पर भीम राव अंबेडकर ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती को प्रदेश का पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाना है, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें। कार्यक्रम में बसपा नेता नौशाद अली, राकेश गौतम, राजेंद्र कुमार गौतम, इंतिजार आब्दी बॉबी, बृजेश चौधरी, गंगा राम गौतम, जिलाध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा को छोड़कर प्रभात लोधी, शिवा भारती, गुड्डू मौर्य, रिशी कुमार तिवारी, सपा छोड़कर पुत्ती लाल यादव, मदन यादव, मनोज यादव, विचित्र दीन, अजय कुमार शुक्ला, मेवालाल रावत, अपना दल के प्रदेश कोषाध्यक्ष जियाउद्दीन, राजेंद्र गौतम, आजाद अंसारी, मुकेश यादव, पप्पू यादव आदि शामिल हुए।