असम में 50 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी। असम पुलिस (Assam Police) ने दो अलग-अलग घटनाओं में कछार (Cachar) और कार्बी आंगलोंग जिलों से कई करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। पुलिस ने कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कछार जिले के लखीपुर क्षेत्र में रविवार को नशा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 1.80 लाख गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई गोलियों का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 50 करोड़ रुपये है। आरोपियों की पहचान अब्दुल सईद, इबाजुर रहमान और समीर आलम के रूप में हुई है, जो कछार जिले के रहने वाले हैं।
कछार के पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो (Cachar Superintendent of Police Numal Mahato) ने कहा, ‘ये तीनों एक लॉरी में गोलियों की तस्करी कर रहे थे। वाहन के वाहक में बने एक गुप्त कक्ष में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। एक विशेष जानकारी के आधार पर, वाहन की तलाशी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और टैबलेट को जब्त कर लिया गया।’

Related Articles

Back to top button