राजस्थान के चारू में भीषण हादसा, पांच की मौत, दर्जनों से घायल
श्रीगंगानगर। राजस्थान के चुरू जिले में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल घायल हो गए। खबरों के मुताबिक यह हादसा जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां पिकअप और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं एवं एक बालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रविवार शाम लगभग साढ़े छह बजे टोगावास-बूचावास के मध्य पिकअप वाहन और ट्रक आमने-सामने टकरा गये।
हादसे में दो महिलाओं और बालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल एक महिला सहित दो लोगों ने जयपुर और सीकर के अस्पतालों में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के भिवानी जिले में बहल कस्बा निवासी लुहार परिवार के ये लोग अपने किसी रिश्तेदार का निधन होने पर चुरू जिले में रुपलीसर गये थे। इनके साथ बहल कस्बे के ही जाट परिवार के तीन चार लोग भी थे, इनमें एक महिला की मौत हो गई। चार लोग चुरू जिले में ददरेवा से पिकअप में सवार हुए थे।
हादसे में कलावती लुहार (65), भतेहरी देवी (62) और मोनू (12) घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। थाना प्रभारी केदारलाल ने बताया कि गंभीर रुप से घायल लोगों को देर रात प्राथमिक उपचार के पश्चात सीकर और जयपुर रेफर किया गया। इनमें सुनीता (28) और रामनारायण (30) निवासी बहल की जयपुर और सीकर के अस्पतालों में आज सुबह मृत्यु हो गई। घायलों में पिकअप चालक सहित एक दर्जन से अधिक घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।